Akshay Kumar No.1, Salman Khan हो गए पीछे

Share with Friends!!

अक्षय कुमार एक सफल अभिनेता तो है ही, उसी के साथ उनका हर  काम करने का अंदाज़ भी निराला है | उन्होंने इसी साल तीन कामयाब फिल्मे देकर अपने आप को सफलता की सीढ़ी के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है | पहली फिल्म एयरलिफ्ट, फिर हाउस फुल थ्री, उसके बाद रुस्तम | रुस्तम फिल्म ने तो अब तक 123 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है| ये फिल्म 40 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी | इस फिल्म ने अब तक डबल से भी ज्यादा मुनाफा कमा लिया है | जनता की पसंद में भी वो अब नंबर वन हो गए है, इस दौड़ में अक्षय ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है |

Source

हाल ही में अक्षय अपनी को स्टार्स इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे | शूटिंग में अक्षय को देखने के लिए बहुत से लोग आये थे,और धक्का मुक्की इतनी थी कि क्राउड को संभालना मुश्किल हो गया | इसी शो में काम कर रहे कॉमेडियन अली असगर और कीकू शारद भी वही शूटिंग कर रहे थे,वो भी खुद को घायल होने से बचाना  चाहते थे| और वो बचते बचाते बैक स्टेज चले गए | परंतु अक्षय और उसके बॉडीगार्ड दोनों ने उनको खींचकर बड़े ही मज़ेदार तरीके से उन दोनों को सेट पे पेश किया |

इसी तरह वो अपने अलग अंदाज़ में सबको खुश रखते है | तभी तो नंबर वन हो गए है अक्षय कुमार |

Featured Image Source

loading...