अक्षय कुमार एक सफल अभिनेता तो है ही, उसी के साथ उनका हर काम करने का अंदाज़ भी निराला है | उन्होंने इसी साल तीन कामयाब फिल्मे देकर अपने आप को सफलता की सीढ़ी के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है | पहली फिल्म एयरलिफ्ट, फिर हाउस फुल थ्री, उसके बाद रुस्तम | रुस्तम फिल्म ने तो अब तक 123 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है| ये फिल्म 40 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी | इस फिल्म ने अब तक डबल से भी ज्यादा मुनाफा कमा लिया है | जनता की पसंद में भी वो अब नंबर वन हो गए है, इस दौड़ में अक्षय ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है |
Source
हाल ही में अक्षय अपनी को स्टार्स इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे | शूटिंग में अक्षय को देखने के लिए बहुत से लोग आये थे,और धक्का मुक्की इतनी थी कि क्राउड को संभालना मुश्किल हो गया | इसी शो में काम कर रहे कॉमेडियन अली असगर और कीकू शारद भी वही शूटिंग कर रहे थे,वो भी खुद को घायल होने से बचाना चाहते थे| और वो बचते बचाते बैक स्टेज चले गए | परंतु अक्षय और उसके बॉडीगार्ड दोनों ने उनको खींचकर बड़े ही मज़ेदार तरीके से उन दोनों को सेट पे पेश किया |
इसी तरह वो अपने अलग अंदाज़ में सबको खुश रखते है | तभी तो नंबर वन हो गए है अक्षय कुमार |
Featured Image Source