Amitabh Bachchan की सम्पत्ति

Next Article

Share with Friends!!

बिग बी की सम्पत्ति | महानायक अमिताभ बच्चन को जब भी किसी बात पर ज़ोर देकर बोलते देखा है तो वो है लैगिक समानता | वो कभी भी बेटे और बेटी में फर्क रखना नहीं चाहते | उनका कहना है कि वो अपनी जायदाद को, कोई भेदभाव ना करते हुए, बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा को समान रूप से देंगे |

Source

हाल ही में अमिताभ ने ट्विटर पर कार्ड पकडे हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमे लिखा है कि मेरे ना रहने पर मेरी संपत्ति मेरे बेटे और मेरी बेटी में समान रूप से बटे | बहरहाल बिग बी  के इस फैसले का हर किसी ने जोरदार स्वागत किया है | लेकिन  इसके बाद से लोगो के ज़हन में एक सवाल भी उठ रहा है कि अमिताभ  बच्चन के पास कितनी संपत्ति है | हालाँकि बिग बी की कुल जायदाद की पुख्ता जानकारी नहीं है, क्योकि अमिताभ बच्चन  की नेटवर्क को लेकर जो रिपोर्ट्स आई है, उनमे काफी भिन्नताएं  है |  फेमसवर्थ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी की कुल संपत्ति 3,600 करोड़ रूपये है,जबकि मौजूदा दौर में उनकी सालाना कमाई करीब 100 करोड़ रूपये बताई जाती है |

Source

बच्चियों के कल्याण से संबंधित कार्यो को बढ़ावा देने के लिए सयुंक्त राष्ट्र के दूत अमिताभ बच्चन (74 ) ने अपने अधिकाधिक ब्लॉग पर भी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि कार्यालय के इस अभियान के लिए उत्सुक हूं और झिझक भी महसूस हो रही है कि मैं अपनी जायदाद के बारे में बात कर रहा हूं | हम उम्मीद करते है कि इस खबर से सबको कुछ सीखने को मिलेगा |

Next Article
loading...