तीन दशक से अपनी पहचान बना कर रखने वाले, बॉलीवुड के सुपर स्टार, अनिल कपूर आजकल अपने बेटे हर्षवर्धन की डेबयू फिल्म को हिट बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है | फिल्म ‘ मिर्ज़्या ‘ को प्रमोट करने वो ‘ द कपिल शर्मा शो ‘ पर पहुंचे,और उन्होंने अपने बेटे से भी ज्यादा मस्ती की | उस शो में उन्होंने असगर और किक्कू के साथ गाने ‘मसक्कली ‘ पर डांस भी किया, और उसके बाद गरबा का भी आनंद लेने लगे | उन्होंने बताया कि छोटे परदे पर चल रहा उनका शो ’24 ‘ सीजन 2 ‘ की शूटिंग ख़तम हो गई है,और इस शूटिंग की यादगार बहुत ही इमोशनल और अमेजिंग रही |
Source
इस शो में आप सब उनको जय सिंह राठौर के रूप में देख रहे है | इन्ही के साथ इस शो में साक्षी तंवर, सुरवीन चावल, आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी है | ये तो हुई छोटे परदे की बात, परंतु बड़े परदे पर अनिल कपूर के बेटे की फिल्म ‘ मिर्ज़्या ‘ की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन , रवीना टंडन, वहीदा रहमान. मेघना गुलजार जैसे कई बड़े स्टार्स ने आकर फिल्म को देखा | अनिल कपूर अपनी वाइफ के साथ स्क्रीनिंग पर लेट पहुंचे, जब उन्होंने अमिताभ से इस फिल्म के बारे में पूछा तो अमिताभ ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की |
Featured Image Source