बिग बॉस 10 से फेम पाने वाली नितिभा कॉल भी अब आसमान छूने वाली है | जब भी ‘बिग बॉस’ रियलिटी शो का आगाज़ होता है, सुपरस्टार सलमान खान के फैंस, सलमान को ये शो होस्ट करते देखना चाहते है |
Source
परंतु सच्चाई ये भी है कि टीआरपी बढ़ाने में काफी हद तक इस शो के पात्र भी जिम्मेदार होते है | टीआरपी सिर्फ सलमान के होस्ट करने से नहीं बढ़ती | हाल ही में गूगल गर्ल नितिभा कॉल को टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में एक आम कंटेस्टेन्ट के तौर पर देखा गया | इस शो के विंनर मनवीर गुज्जर के साथ दोस्ती करते सबने देखा, बाद में इनकी अफ़ेयर की चर्चाएं भी होने लगी | लेकिन शो से बाहर आते ही ये दोनों अलग अलग दिखने लगे | वो सारी दोस्ती शायद टीआरपी के लिए थी |
Source
किन्तु आपको पता हो कि नितिभा कॉल और मनवीर गुज्जर को स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो ‘नाच बलिये’ के आने वाले सीज़न में जोड़ी के तौर पर हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है | सब कुछ ठीक रहा तो इस जोड़ी को ‘नाच बलिये’ में देख पाएंगे | सबको ये भी ज्ञात हो, इन दिनों नितिभा दिल्ली में होने वाले कई इवेंट में बतौर जज नज़र आ रही है | वो एक मॉडल भी बन गई है| और ‘माईन & योर्स वेडिंग शो’ से जुड़कर काम शुरू कर लिया है |