Bollywood की टैलेंटेड हीरोइन का राज़?

Share with Friends!!

टैलेंटेड हीरोइन का राज़ ? अगर हम अमिताभ बच्चन को टैलेंटेड या सुपरस्टार कहते है, तो उनके साथ काम करने वाले भी कम टैलेंटेड नहीं होते है | ज्यादातर जोड़ियाँ तभी सक्सेसफुल होती है जब दोनों ही अच्छे अभिनयकर्ता हो | सबने फिल्म ‘ चीनी कम ‘ में  अमिताभ के साथ तब्बू को देखा, भला उसे कौन भूल सकता है |ऐसी हीरोइन को किसी परिचय की जरुरत नहीं है |

Source

क्योकि इस हीरोइन ने अपने दमदार अभिनय पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है,  44 साल की तब्बू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है, और उनका ये करियर अभी भी जारी है | परंतु 44 की तब्बू अभी भी कुँवारी है, उन्होंने अभी तक किसी का हाथ थामा नहीं है | तब्बू की शादी ना करने के पीछे एक अभिनेता को जिम्मेदार माना जाता है |  कहा जाता है की तब्बू ने साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन  की वजह से शादी नहीं की |  तब्बू इस स्टार को टूटकर प्यार करती थी, लेकिन दोनों की बदकिस्मती तो देखिये, इनकी मोहब्बत को मंज़िल ही नहीं मिल सकी |

Source

ये हीरोइन नागार्जुन  के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि वो मुम्बई छोड़कर हैदराबाद में ही बस गई | करीबन 15 साल दोनों चर्चाओ में रहे, परंतु  नागार्जुन शादीशुदा होने की वजह से शादी नहीं कर पाए | नागार्जुन अपनी पत्नी और अपनी बसी बसाई गृहस्थी को छोड़ना नहीं चाहते थे | इसलिए वो ना तो तब्बू से शादी कर सके, और ना ही उसे अपना पाए | आखिर 15  साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया |

loading...