बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है | फिल्म का नाम बताने से पहले हम आपको बता दे कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहेली पर यह फिल्म आधारित है | हालांकि जयललिता अब हमारे बीच नहीं है, परंतु राजनीती से पहले उन्होंने 128 तमिल फिल्मो में काम किया |
Source
इसी के साथ जयललिता ने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया | ये फिल्म उन्होंने सुपरस्टार धर्मेंद्र देओल के साथ की | साल 1968 में फिल्म ‘ इज़्ज़त ‘ में दोनों ने एक साथ काम किया |जयललिता की एक करीबी सहेली है शशिकला | और राम गोपाल वर्मा शशिकला के नाम से फिल्म बनाने जा रहे है | आपको बता दे, ये फिल्म शशिकला के जीवन से मिलती जुलती होगी | लेकिन फिल्मकार का कहना है ये फिल्म काल्पनिक कहानी पर बनेगी |
Source
राम गोपाल वर्मा ने नाम की घोषणा करते हुए ट्वीट किया ‘ शशिकला, नाम की नई फिल्म का बस अभी पंजीकरण कराया है | ये एक राजनेता के प्रिय करीबी मित्र की कहानी है, जो पूरी तरह से काल्पनिक है | उसका असल ज़िन्दगी से कुछ भी लेना देना नहीं है | और इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी’ |