Bollywood के जाने माने डायरेक्टर Ram Gopal Verma ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है!!

Share with Friends!!

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है | फिल्म का नाम बताने से पहले हम आपको बता दे कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहेली पर यह फिल्म आधारित है | हालांकि जयललिता अब हमारे बीच नहीं है, परंतु राजनीती से पहले उन्होंने 128  तमिल फिल्मो में काम किया |

Source

इसी के साथ जयललिता ने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया | ये फिल्म  उन्होंने सुपरस्टार धर्मेंद्र देओल के साथ की | साल 1968 में फिल्म ‘ इज़्ज़त ‘ में दोनों ने एक साथ काम किया |जयललिता की एक करीबी सहेली है शशिकला | और राम गोपाल वर्मा शशिकला के नाम से फिल्म बनाने जा रहे है | आपको बता दे, ये फिल्म शशिकला के जीवन से मिलती जुलती होगी | लेकिन फिल्मकार का कहना है ये फिल्म काल्पनिक कहानी पर बनेगी |

Source

राम गोपाल वर्मा ने नाम की घोषणा करते हुए ट्वीट किया ‘ शशिकला, नाम की नई फिल्म का बस अभी पंजीकरण कराया है | ये एक राजनेता के प्रिय करीबी मित्र की कहानी है, जो पूरी तरह से काल्पनिक है | उसका असल ज़िन्दगी से कुछ भी लेना देना नहीं है | और इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी’ |

 
loading...