बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का आखरी सन्देश | बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना, अभी तो हमारे बीच नहीं है, लेकिन एक अभिनेता के रूप में उन्होंने जो छाप करोडो दिलो पर छोड़ी, उसे आज भी कोई भुला नहीं पाया है | 1990 में अमिताभ के साथ राजेश खंन्ना ने मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि उनको ‘काका’ के नाम से क़्यू बुलाया जाता है |
Source
उन्होंने कहा कि पंजाबी में काका का मतलब होता है छोटा बच्चा | और जब मैं फिल्मो में आया तो मैं छोटा बच्चा था, तभी से मुझे काका के नाम से बुलाया गया | उसके बाद इंटरव्यू में उनसे पूछा गया सफलता का मतलब क्या है ? इस सवाल पर तपाक से उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म ‘ आनंद ‘ में मिली सफलता के बाद पहली बार मैंने महसूस किया कि सफलता क्या होती है | और इतनी सफलता देखकर मैं एक दिन बच्चो की तरह रोया था | परंतु 2012 में अपने निधन से पहले राजेश खन्ना ने अपने फैंस के लिए एक आडियो मैसेज रिकॉर्ड किया था, और ये शायद उनका आखरी सन्देश था |
Source
उन्होंने कहा ” मेरे प्यारे दोस्तों, भाइयो और बहनो मुझे नास्ट्रेलिज़िया में रहने की आदत नहीं है, पर हमेशा भविष्य का सोचना पड़ता है, यहाँ पर यदि जाने पहचाने चेहरे अनजाने में मिल जाते है, तो यादे दुबारा ताज़ा हो जाती है | मैंने जब थिएटर शुरू किया था, तब मुझे स्टेज पर एक ही डायलॉग बोलना था किन्तु मैं वो भी भूल गया | तभी मुझे लगा कि अगर मैं एक डायलॉग भी ठीक से नहीं बोल पाया तो मैं कभी एक्टर बन ही नहीं पाऊंगा ” | परंतु ये कौन जानता था कि यही हीरो एक दिन भारत का सुपरस्टार बन जाएगा | नमन है ऐसे सुपर स्टार को |