Bollywood के ये लव बर्ड्स कभी एक नहीं हो पाए!!

Prev Article Next Article

Share with Friends!!

बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स कभी एक नहीं हो पाए | बॉलीवुड स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री देखकर लोग अक्सर ये बाते करते है क़ि ये दोनों रियल ज़िन्दगी में शादी कर सकते है | परंतु  बॉलीवुड में पलक झपकते ही  रिश्ते टूट जाते है, ये बात किसी से छुपी नहीं है | आज हम जानेगे क़ि कई ऐसे कपल है, जो कभी अपने प्यार से  शादी नहीं कर पाए |

Source

सबसे पहले बात करते है महानायक अमिताभ बच्चन और  रेखा की | रेखा और अमिताभ की जोड़ी अपने अफेयर को लेकर  चर्चा में रही, लेकिन नीयती को ये मंजूर नहीं था, और ये जोड़ी चाहकर भी एक नहीं हो पाई |  इसके बाद कॉमेडी के राजा गोविंदा ने रानी मुख़र्जी के साथ शादी के सपने तो देखे, पर भगवान ने उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, और उनके रास्ते अलग हो गए | फिर हम आपको याद दिलाते है  मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की, जिसका नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा |  विक्रम ने अपनी पत्नी तक को तलाक दे दिया परंतु फिर भी सुष्मिता और विक्रम का मिलन नहीं हो पाया |

Source

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या रॉय और सलमान खान की केमिस्ट्री और उनका अफेयर जगजाहिर है | परंतु ये दोनों भी एक दूसरे के दिल की धड़कन नहीं बन पाए, और जल्द ही अलग हो गए | अंत में ये बताये बिना खबर ही अधूरी है क़ि शाहिद और करीना भी एक ज़माने में एक दूसरे को बहुत चाहते थे, लेकिन आज ये अपने अपने लाइफ पार्टनर के साथ बहुत खुश है |

 
 
 
 
Prev Article Next Article
loading...