Bollywood के ये सुपरस्टार यहाँ तक कैसे पहुंचे?

Share with Friends!!

बॉलीवुड के ये सुपरस्टार यहाँ तक कैसे पहुंचे? बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता | बहुत सम्पन परिवार से ताल्लुक रखने वाले सितारों को भी इस इंडस्ट्री में नाकामयाबी का मुँह देखना पड़ता है | वहीँ इस इंडस्ट्री के कई ऐसे कामयाब सितारे है, जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है, और गरीबी से लड़कर इस इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान बनाने में कामयाब हुए है |

Source

आज हम आपको बताएँगे कि कुछ सितारों को फिल्मो में आने से पहले क्या क्या पापड़ बेलने पड़े थे | सबसे पहले स्वर्गीय ओम पुरी को श्रदांजली देते हुए बताना चाहेंगे कि ओम पुरी ने मात्र 7 साल की उम्र में ही चाय की दुकान पर काम किया और वहाँ झूठे बर्तन भी साफ किये |आज सबके दिलो पर राज़ करने वाले ओम पुरी ने काफी समय तक ये काम किया |  इसके बाद सदाबहार अभिनेता देव आनंद भी फिल्मो में आने से पहले एक साधारण  क्लर्क की नॉकरी किया करते थे |

Source

इसी के साथ जनता जिस दिलीप कुमार की दीवानी थी, वो भी पाकिस्तान के पेशावर में फल बेचा करते थे | आज के सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनी कान्त भी पहले एक रेस्टोरंट में वेटर के तौर पर और एक बस कण्डक्टर के तौर पर देखे जा चुके है | अंत में यही कहेंगे कि महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान शाहरुख़ ने भी यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी संघर्ष किया है |

loading...