Bollywood के ये सुपर हीरो बनने जा रहे है महानायक Amitabh Bachchan के बेटे

Prev Article

Share with Friends!!

बॉलीवुड के ये सुपर हीरो बनने जा रहे है महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे | ‘दंगल’ की बेशुमार कामयाबी के बाद आमिर खान इन दिनों ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त है | बता दें, फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ में आमिर एक समुद्री लुटेरे के किरदार में नज़र आने वाले है |

Source

किन्तु फिल्म मेकर और आमिर खान की तरफ से अभी तक इस खबर की पुष्टी नहीं की गई है | गौरमतलब है कि फिल्म में हीरोइन का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है | हालांकि श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के नाम पर चर्चा चल रही है | कुछ दिनों पहले अटकले थी कि ‘दंगल’ से फेम पा चुकी सना शेख फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगी, लेकिन सना ने साफ़ साफ़ कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं है |  परंतु  अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी होंगे |

Source

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन आमिर खान के पिता का रोल निभाते नज़र आएंगे | यह पहली बार होगा जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन किसी फिल्म में एक साथ काम करने वाले है | जब दोनों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने  कहा कि पहली बार साथ काम करना हमारी खुशकिस्मती होगी | उम्मीद है कि फिल्म 2018 में दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी |

Prev Article
loading...