Deepika Padukone की फीस है Amitabh Bachchan से भी ज़्यादा

Share with Friends!!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म पिंक बनकर तैयार हो चुकी है | और आजकल वो उसी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त है | फिल्म की प्रमोशन के दौरान  उन्होंने ये बताया कि इससे पहले पिंकू फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था | और उस फिल्म में दीपिका  के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि दीपिका ने मुझसे भी ज्यादा उस फिल्म का मेहनताना लिया था |  सोचने वाली बात ये है, कि क्या दीपिका का कद अब अमिताभ से भी बड़ा हो गया | क्या  वो इतनी महँगी स्टार हो गयी कि अमिताभ का प्राइस टैग भी कही खो गया ? पर ये तो पिंकू फिल्म की बात है,अब हम  अमिताभ की आने वाली फिल्म पिंक  की बात करते है |

Source

इस फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि इस फिल्म में दर्शको को उनका दूसरा रूप देखने को मिलेगा | यह फिल्म बॉलीवुड में उनके करिअर को नया आकार देगी | इससे पहले तापसी को आप 2013  में फिल्म चश्मेबद्दूर में देख चुके है | अनिरुद चौधरी द्वारा निर्मित  थ्रिलर फिल्म  ‘पिंक’ दिल्ली की पृष्टभूमि  पर आधारित है | अमिताभ इस फिल्म में एक वकील बने है | ये फिल्म शहरो में महिलाओ के प्रति होने वाले अपराध पर रौशनी डालती है | इस फिल्म का आनंद आप 16 सितम्बर को ले सकते है |

Featured Image Source

loading...