Deepika Padukone ने खरीद 40 करोड़ का घर किसी को गिफ्ट देने के लिए

Share with Friends!!

40 करोड़ का गिफ्ट ? हॉलीवुड में कदम रख चुकी, दीपिका पादुकोण जो हॉलीवुड फिल्म ‘ ट्रिपल X X X रिटर्न्स ऑफ़ एक्सएंडर कैज़ ‘ मे भी काम कर चुकी है | उन्होंने अपने जीवन में सबसे स्पेशल पर्सन के लिए 40  करोड़ रूपये खर्च किये है |  दीपिका ने 2010 में मुम्बई के सबसे महंगे लोकेशन में २६ वे माले पर चार बेडरूम्स का फ्लैट बुक कराया था |

Source

उस समय उस फ्लैट को खरीदने के लिए 16 करोड़ रूपये खर्च किये थे | अब दोबारा उन्होंने उसी बिल्डिंग में 30 वे माले पर एक फ्लैट बुक कराया है, जिसकी कीमत है 40 करोड़ रूपये | और दीपिका इसे जीवन के सबसे स्पेशल पर्सन को गिफ्ट देना चाहती है | अब आप सोच रहे होंगे की क्या ये फ्लैट दीपिका ने रणवीर सिंह के लिए ख़रीदा है, तो आप बिलकुल गलत है | हम आपको बता दे की उनकी लाइफ में उन्हें सबसे प्रिय उनके पिता है | ये फ्लैट भी दीपिका ने उनके  लिए ही ख़रीदा है |

Source

असल में उनके पिता इस फ्लैट से काफी इंस्पायर्ड थे | उसके बाद दीपिका ने भी अपने पिता और परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फ्लैट खरीद लिया | उनका मानना है की मुम्बई में सबसे सुंदर और स्वास्थ्य के लिए अच्छी यही जगह है | इसके बाद वो अपने परिवार के साथ भी क़्वालिटी समय बिता सकेंगी | इसी खबर से आप समझ सकते है की बेटियाँ माँ-बाप के कितने करीब होती है |

Featured Image Source

loading...