जब दीपिका ने स्पेन में एक अवार्ड शो में प्रियंका के साथ स्टेज शेयर करने से मना कर दिया, तभी समझ आया कि दो अच्छी एक्ट्रेस, दो अच्छी दोस्त नहीं हो सकती ! ठीक सुना आपने ! स्पेन में एक अवार्ड शो में ये दोनों ही हिस्सा लेने वाली थी! परंतु लास्ट में दीपिका ने यह कहकर अपने को अलग कर लिया कि मैं अकेले ही बेहतर परफॉर्म कर सकती हूं !और अलग अलग परफॉर्म करने के बाद वो दोनों हॉलीवुड की सबसे महँगी स्टार भी बन गयी, क्योंकि दोनों ने सिर्फ चार मिनट परफॉर्म करने के लिए एक करोड़ तीस लाख लिए थे!
Source
इससे पहले वो बाजीराव मस्तानी में एक साथ काम कर चुकी है;सबको लगा की ये दोनों अच्छी दोस्त है !परंतु दो अच्छे स्टार अच्छे दोस्त नहीं हो सकते ये उन्होंने स्पेन में साबित कर दिया! फिलहाल तो दीपिका अपनी फिल्म पद्मावती और प्रियंका यू एस में कुआंटिको सीज़न २ में बहुत व्यस्त है! परंतु प्रियंका चोपड़ा हमेशा जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ टच में रहती है क्योंकि वो अपनी अगली फिल्म भी संजय के साथ ही करना चाहती है ! और इतनी फिल्मो में एक साथ प्रियंका को लेकर संजय लीला भंसाली ने ये साबित कर दिया है कि प्रियंका ही उनकी फ़ेवरेट हीरोइन है!
Featured Image Source