Deepika Padukone बनी Bollywood की सबसे मेहेंगी अभिनेत्री

Share with Friends!!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नंबर वन दीपिका पादुकोण , जो आजकल अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती में व्यस्त है! संजय लीला भंसाली के निर्देशन में,ये फिल्म खिलजी वंश के दूसरें शासक अल्लाउदीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती पर आधारित है!और इसी पद्मावती फिल्म में काम करने के लिए दीपिका ने [ १२ बारह करोड़ रुपये लिए है! एक फिल्म का इतना मेहनताना पाकर तो वो भारत की सबसे महँगी स्टार बन गयी है! भारतीय तो हम बोल रहे है, परंतु वो भारत में पैदा नहीं हुई है!

Source

बहरहाल वो सिर्फ भारत में ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वालो में दसवे स्थान पर आ गयी है! फ़ोर्ब्स पत्रिका की लिस्ट में दसवे स्थान को पाकर इस हिंदुस्तानी एक्ट्रेस ने भी अपना दम दिखा दिया है! डिंपल गर्ल कहलाने वाली दीपिका को पद्मावती बनाने के लिए संजय लीला भंसाली बहुत उत्साहित थे,क़्योकी इससे पहले वो अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी की सफलता देख चुके थे! फोर्बेस पत्रिका की लिस्ट में जेनीफर लॉरेंस पहली पोजीशन पर है,उनकी इस साल की कमाई ४६ मिलियन डॉलर रही! वही दूसरी तरफ दसवे स्थान पर दीपिका की इस साल की कमाई १० मिलियन डॉलर आंकी जा रही है!

Featured Image Source

loading...