नेशनल अवार्ड जीत चुकी, ‘डर्टी पिक्चर’ की ‘बेगम जान’ यानि विद्या बालन फिर से आपके दिलो को दस्तक देने आ रही है | विद्या बालन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइड ट्विटर पर ट्वीट किया कि उनकी फिल्म ‘बेगम जान’ 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है |
Source
इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा अभिनेता नसरुद्दीन शाह, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण और चंकी पांडेय लीड रोल में है |’डर्टी पिक्चर’ से लाखो लोगो की पसंद बनने वाली विद्या ने इस फिल्म के लिए राष्टीय फिल्म पुरूस्कार भी जीता था | ‘डर्टी पिक्चर’ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी | आप ये भी जानते होंगे कि विद्या बालन को मनोरंजन जगत में विशेष योगदान के लिए साल 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था |
Source
विद्या बालन की आख़िरी फिल्म साल 2016 में ‘कहानी २’ थी, जिसमे अर्जुन रामपाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये थे | इसी के साथ आपको बता दे कि विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ के साथ 14 अप्रैल को एक और फिल्म भी रिलीज़ हो रही है, जिसका नाम है ‘बारात कपंनी’ | न्यू ऐज सिनेमा आपके लिए लाये है एक पारिवारिक फिल्म, जिसे प्रोड्यूस किया है अर्चना चंदा ने और जिसके निर्देशक है सईद अहमद अफ़ज़ल |