Diwali से पहले होगा TV पर बड़ा धमाल

Share with Friends!!

बॉलीवुड में एक ही ऐसा सुपर स्टार है जिसे जनता जितना बड़े परदे पर पसंद करती है,  उतना ही छोटे परदे पर भी | हर जगह धमाल मचाने वाले इस स्टार की हर आने वाले फिल्म की जनता बेसब्री से इंतज़ार तो करती है, लेकिन इस बार छोटे परदे के रियल्टी शो को हर बार की तरह लोग जल्द से जल्द देखना चाहते है | और इस शो को अगर रियल्टी शो या बिग बॉस न कहकर, सलमान खान का शो कहे तो कुछ गलत ना होगा | क्योकि सब को इंतज़ार तो सलमान का ही रहता है ना | 

Source

ये खुशखबरी सलमान खान के फैंस के साथ साथ उनके लिए भी है जो दीपिका पादुकोण के भी फैंस है | इस बार 16  अक्टूबर को डबल धमाका होने वाला है, क्योकि सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी इस शो को लांच करने के लिए पहुँच रही है | सलमान खान तो पहले भी बिग बॉस होस्ट कर चुके है, परंतु इस बार कुछ खास होने वाला है इस शो में | आम प्रतिभागी और सेलेब्रिटी के बीच  की लड़ाई का आनंद ही कुछ और होगा | दीपिका का कहना है की उन दोनों की लड़ाई में रोमांच और एक्शन का तड़का मैं लगाउंगी |

Source

इससे पहले ‘ बिग बॉस 9 ‘ में भी सभी दीपिका को देख चुके है, तब वो अपनी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के लिए आयी थी |  प्रमोशन के साथ उन्होंने अपने शानदार अंदाज़ में सलमान को प्रपोस भी किया था | इसी केमिस्ट्री को फिर से देखा जा सकता है, आने वाले बिग बॉस 10 में, जिसका इंतज़ार अब पूरा देश कर रहा है |

Featured Image Source

loading...