गोलमाल अगेन ? क्या आप इंतज़ार कर रहे है, रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 4 का | तो आपको पता हो कि गोलमाल के तीन पार्ट्स से हर बार आपको गुदगुदाने के बाद अब निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी कॉमिक सीरीज के साथ एक बार फिर आपके मनोरंजन के बारे में सोच रहे है | जी हाँ इस बार वो गोलमाल 4 की बजाय इस फिल्म का नाम रखेंगे ‘गोलमाल अगेन’ |
Source
सूत्रों की माने तो रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी नज़र आएँगी | ‘गोलमाल अगेन’ नाम के शीर्षक से बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे | वैसे आपको याद होगा, 2006 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज़ किया गया था, और रोहित ने फिल्म का दूसरा पार्ट, साल 2008 में रिलीज़ किया था | इसका तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर 2010 में रिलीज़ हुआ, जिसका टाइटल था ‘गोलमाल ३’ |
Source
अब तक रिलीज़ किये गए इस सीरीज़ के सभी पार्ट हर दो साल के फांसले में लाये गए | परंतु इस बार इसका चौथा पार्ट करीबन सात साल बाद आ रहा है | इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली तब्बू का कहना है, कि जब भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुझे रोहित शेट्टी कहेंगे, मैं एकदम से काम शुरू कर दूंगी | अभिनेत्री तब्बू ने पिछले साल कहा था कि वो अब कॉमेडी फिल्मो में काम करना चाहती है |