Jacqueline Fernandez को आप नहीं देख पाएंगे ‘Housefull 4 ‘ में जानिये क्यों ?

Share with Friends!!

‘हॉउसफुल 4 ‘ फिल्म की शायद सबको इंतज़ार है | अजीब बात ये है की इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस को आप नहीं देख पाएंगे | हाउसफुल सीरीज़ के पहले तीन भागो में आप उन्हें देख चुके है | अब सुना ये जा रहा है कि साजिद खान और जैकलीन की अंदरूनी कलह की वजह से वो इस चौथे भाग में नहीं दिखेंगी | जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें हॉउसफुल ४, उनके नाम करने की जानकारी नहीं है | उनका कहना है कि अगर वो हॉउसफुल 4 का हिस्सा नहीं भी है, तो भी वो खुश है, क्योकि हॉउसफुल 3 तक तो वो मुख्य किरदार करके सफलता हासिल कर चुकी है | जो निर्माता को ठीक लगता है, वो वही करता है, इससे मुझे कोई गिला नहीं है|

 Source

सबको पता हो, बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म हॉउसफुल का चौथा संस्करण बनाने जा रहे है | फिल्म के निर्देशक के तौर पर साजिद खान का चयन किया गया है | इससे पहले हॉउसफुल और हॉउसफुल 2 भी उन्होंने ही बनाई थी | इसके बाद हॉउसफुल 3 का निर्देशन साजिद फरहान की जोड़ी ने किया था | ये तो साजिद खान पहले ही कह चुके है कि हॉउसफुल 4 में अक्षय और रितेश के अलावा बाक़ी सभी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा |

Featured Image Source

loading...