काजोल की दिलवाले फिल्म तो सब ने देख ली होगी ! और ये भी सब जानते है कि बहुत कम फिल्मो में काम करके भी वो अपनी एक्टिंग से सबके दिलो पर राज करती है! उनके फैंस भी दिलवाले के बाद बड़ी बेसब्री से काजोल का इंतज़ार कर रहे है! तो आपका इंतज़ार ख़तम करने के लिए एक बार फिर से वो सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है! आपको पता हो कि ये अभिनेत्री बिलकुल तैयार है, अगले प्रोडक्शन के लिए और वो भी अपने अजय देवगन के साथ!
Source
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को आप लीड रोल में ही देखेंगे! पर उनके किरदार कैसे होंगे, ये बताने में हम जल्दी नहीं करेंगे! इतना तो तय है कि इस फिल्म के निर्माता होंगे एड फिल्म मेकर राजेश सेठी! अगर काजोल की बात चल ही रही है तो फिलहाल वो अजय देवगन के साथ फिल्म शिवाय के प्रमोशन में व्यस्त है, जो कि इसी दिवाली पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है! इस फिल्म में लीड रोल अजय देवगन के साथ एरिक और सायेशा भी प्रोमिनेन्ट रोल में दिखेंगी ! अगर आप काजोल के फैन है तो आपको उनके हब्बी की फिल्म देखकर उनको भी खुश करना होगा ! वैसे ये फिल्म इसी साल 28 अक्टूबर यानी दिवाली पर रिलीज़ हो रही है!
Featured Image Source