Kangana Ranaut हुई Accident की शिकार, माथे और हाथ पर चोट लगी

Share with Friends!!

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कंगना रनौत, जो अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर है | वो हंसल मेहता की फिल्म ‘ सिमरन’ में एक भावात्मक रूप वाले किरदार में नज़र आएंगी | कंगना अपनी हर फिल्म में अलग अलग भूमिकाये निभाने की कोशिश करती है, तांकि उनके प्रशंसको को हर बार उनका नया अंदाज़ देखने को मिले |

Source

राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता ये अभिनेत्री फिल्म में एक 30  वर्षीय तलाकशुदा की भूमिका में नज़र आएंगी | सूत्रों के अनुसार वो पहली बार इतना संजीदा चरित्र निभा रही है | वो हर एक चीज़ पर कड़ी मेहनत कर रही है | इसी किरदार की तैयारी के लिए  कंगना अपनी बोली और शारीरिक भाषा पर काम कर रही है | इसी बीच निर्माता विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ रंगून’ में वो शाहिद कपूर और सैफ अली खान  के साथ मुख्या भूमिका में दिखेंगी |

Source

 

कुछ अलग तरह के रोल करने वाली इस कंगना को पहले भी आप ‘ रिवॉल्वर रानी’ में डकैत का रोल करते हुए,उसके बाद ‘ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ‘ में एथलीट की भूमिका निभाते हुए देख चुके है |  ये अच्छी बात है  कि कंगना के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए उत्सुक रहते है, परंतु उनको पता हो कि अमेरिका में वो एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई |

Source

उनके माथे और हाथ पर चोटें आई है | तेज़ खांसी की वजह से उनके ड्राइवर का हाथ स्टेयरिंग व्हील से हट गया था,और वो कार पर काबू ना पा सका | कंगना आपके फैंस आपके साथ है गेट वैल सून |

loading...