बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री बिपाशा बासु को तो आप नहीं भूल पाए होंगे | कुछ समय पहले ही अपने लाखो चाह्नने वालो का दिल तोड़कर, करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी करके, चर्चा का विषय बनी रही | अब वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर बाली में अपनी छुटिया बिता रही है | परंतु सीरियल मेकर्स तो अभी भी उनका इंतज़ार कर रहे है | ‘लव स्कूल टू’ बनाने के लिए मेकर्स बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर को ही अपनी पहली पसंद मानते है |
Source
आपको बता दे कि ‘लव स्कूल’ पहले भी ऍम टी वी पर आ चुका है, जिसे बिग बॉस की विनर करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल ने होस्ट किया था | बिग बॉस के सेट पर ही दोनों ने नेशनल टी वी पर प्यार का इज़हार किया | परंतु अब दोनों का ब्रेक अप हो चुका है | अब मेकर्स बिपाशा और करण को ” लव स्कूल टू ” में लेना चाहते है | सूत्रों का कहना है कि जैसे ही वो दोनों बाली से वापिस आते है, सब फॉर्मेल्टीज पूरी करके शूटिंग शुरू हो जाएगी | और ये शूटिंग गोवा में हो सकती है | अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों छोटे परदे पर क्या धमाल करते है|
Featured Image Source