‘पद्मावती’ की रानी सदमे में | ये तो सभी जानते होंगे की संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाने जा रही है | इसी भूमिका के बाद दीपिका को बॉलीवुड की सबसे महँगी स्टार भी माना जा रहा था | परंतु सूत्रों के अनुसार ‘पद्मावती’ की रानी अब सदमे में है | असल में इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही थी|
Source
आगे और भी है
1 2Next