Rekha ने बताया Aishwarya Rai की ख़ूबसूरती का राज़

Share with Friends!!

ऐश्वर्या राय इतनी खूबसूरत क्यों है ?  अगर आज हम ऐश्वर्या की बात कर रहे है, तो अमिताभ बच्चन की बात भी चलेगी | और साथ ही उनका नाम भी जुबाँ पर आएगा जो अमिताभ के साथ बहुत सालों तक चर्चा में रही | ठीक समझा आपने ! हम रेखा की ही बात कर रहें है | बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा खूबसूरती की धनी तो है ही, परंतु उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का भी कोई हिसाब नहीं है | बॉलीवुड के यंग स्टार्स के साथ भी वो हमेशा मस्ती करती रहती है | हाल ही में आयोजित स्टाइल एंड ग्लैमर अवार्ड फंक्शन में रेखा ने ऐश्वर्या राय के साथ ऐसी ही मस्ती की | वो ऐश्वर्या राय को मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल) अवार्ड देने के लिए स्टेज पे पहुंची |

Source

रेखा ने कहा ऐश की खूबसूरती का राज मै बताती हूं आपको | दरअसल जब ऐश्वर्या की मम्मी  प्रग्नेंट थी तब वो मेरी फोटोग्राफ देखती थी, और रिजल्ट आपके सामने है | रेखा की बात सुनकर सीनियर बच्चन की बहु मुस्कुराने लगी और पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा | इसी के साथ रेखा एक इवेंट में जा रही थी, वो थोड़ा जल्दी में दिख रही थी | मीडिया वाले उनसे एक फोटो के लिए कहने लगे तो रेखा जल्दी से एक पोज देकर आगे जाने लगी और बोली कि वो आ रहें है | कोई समझ ही नहीं पाया कि वो क्या कहना चाहती है | परंतु एक मिनट बाद ही वहाँ अमिताभ बच्चन आ गए, तब सबको समझ आया कि वो किसकी बात कर रही थी | अमिताभ के साथ रहकर वो फिर से चर्चा का विषय नहीं बनना चाहती थी | अंत में यही कहना है कि रेखा से ऐश्वर्या की खूबसूरती का राज जान गए होंगे आप |

Featured Image Source

loading...