जब भी बॉलीवुड स्टार्स का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले पायदान पर सबके चहेते सलमान खान ही खड़े नज़र आते है| उन्ही सलमान खान को जल्द ही आप बिग बॉस १० में होस्ट करते देखेंगे | वो गूगल पर तो नंबर वन है ही,परंतु अगर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की दृष्टी से टॉप 5 फिल्मो की सूची बनाएं तो उसमे भी सलमान खान पहले नंबर पर आते है| सलमान खान की चार, आमिर खान तीन और शाहरुख़ खान की दो फिल्मे इस सूची में आती है| पर इन फिल्मो को सही मानकर चलना ठीक न होगा, क़्योकी पहले की और अब की टिकट दरों में फर्क है|
Source
फिर भी वो सूची इस प्रकार है| पांचवे नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म कृष थ्री रही जिसकी कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये थी | उसके बाद नंबर चार पर आंमिर खान की फिल्म धूम थ्री ने 280 करोड़ रूपये बटोरे | सलमान खान की फिल्म सुलतान ने 300 करोड़ रूपये,और फिर से सलमान खान की बजरंग भाई जान ने 320 करोड़ रुपयो के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी| अब नंबर वन पर जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े वो है आमिर खान की पी के फिल्म, जिसकी कलेक्शन 339 करोड़ रूपये रही| भले ही फिल्म पी के नंबर वन पर है, परंतु कलेक्शन की दृष्टी से सलमान खान सबसे ऊपर है|
Featured Image Source