Salman Khan एक बार और होस्ट करेंगे अगला Bigg Boss Season 10

Share with Friends!!

जब भी बॉलीवुड स्टार्स का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले पायदान पर सबके चहेते सलमान खान ही खड़े नज़र आते है| उन्ही सलमान खान को जल्द ही आप बिग बॉस १० में होस्ट करते देखेंगे | वो गूगल पर तो नंबर वन है ही,परंतु अगर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की दृष्टी से टॉप 5 फिल्मो की सूची बनाएं तो उसमे भी सलमान खान पहले नंबर पर आते है| सलमान खान की चार, आमिर खान तीन और शाहरुख़ खान की दो फिल्मे इस सूची में आती है| पर इन फिल्मो को सही मानकर चलना ठीक न होगा, क़्योकी पहले की और अब की टिकट दरों में फर्क है| 

Source

फिर भी वो सूची  इस प्रकार है| पांचवे नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म कृष थ्री रही जिसकी कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये थी | उसके बाद नंबर चार पर आंमिर खान की फिल्म धूम थ्री ने 280 करोड़ रूपये बटोरे | सलमान खान की फिल्म सुलतान ने 300 करोड़ रूपये,और फिर से सलमान खान की बजरंग भाई जान ने 320 करोड़ रुपयो के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी| अब नंबर वन पर जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े वो है आमिर खान की पी के फिल्म, जिसकी कलेक्शन 339 करोड़ रूपये रही| भले ही फिल्म पी के नंबर वन पर है, परंतु कलेक्शन की दृष्टी से सलमान खान सबसे ऊपर है|

Featured Image Source

loading...