Salman Khan और Hrithik Roshan देखते ही रह गए!!

Share with Friends!!

सलमान खान और ऋतिक रोशन देखते ही रह गए | काफी समय से इस खबर से बाजार गर्म था कि ए आर मुरुगदोस तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ की रीमेक बनाने जा रहे है | इस फिल्म को लेकर सबसे पहले सलमान खान का नाम सामने आया था | किसी भी हिट फिल्म के रीमेक में काम नहीं करने का खामियाज़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी स्टार भुगतना नहीं चाहता है |

Source

सलमान खान के नाम के बाद  ये खबर भी फ़ैली कि अब इस फिल्म का मुख्य किरदार ऋतिक रोशन निभाएंगे | और उन्होंने इस फिल्म की रीमेक पर काम करना शुरू कर दिया है | परंतु क्या अक्षय कुमार के फैंस जानते है कि सलमान खान और ऋतिक को पीछे छोड़ते हुए अक्षय ने ये फिल्म साइन कर ली है | गौरमतलब है कि अक्षय इन दिनों सफलता के उच्चतम शिखर पर दिखाई दे रहे है, और हर निर्देशक की पहली पसंद अक्षय है |

Source

निर्देशक ने ‘कथ्थी’ की रीमेक की पूरी जानकारी अक्षय को दे दी है | अभी तो अक्षय कुमार लगातार अपनी फिल्मो की शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त है | हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 2 ‘ की जबरदस्त सफलता के साथ अक्षय ने ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है | स्वच्छ भारत के अभियान पर बनी इस फिल्म का प्रमोशन अक्षय ने शुरू कर दिया है | इसी के साथ ‘कथ्थी’ की रीमेक की तैयारी में भी वो जुट गए है |

loading...