Salman Khan और Katrina Kaif दिखाई देंगे एक साथ फिर से कबीर खान की अगली फिल्म में

Share with Friends!!

वैसे तो सलमान खान अपनी गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर  के साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे है! क्योकि वो ले लदाख में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग खत्म करने के बाद लूलिया वंतूर के साथ तिबत्ति धर्मगुरु दलाई लामा से मिले! और यहाँ तक की लूलिया के माता पिता से भी मुलाकात की ! परंतु लूलिया वंतूर से पहले रह चुकी गर्लफ्रेंड कैटरीनाकैफ को ये सब कुछ कैसा लग रहा है, आइये अब ये जानने की कोशिश करते है!  कैटरिना ने सलमान और कबीर खान के साथ ट्यूबलाइट फिल्म में काम करने की बहुत कोशिश की, परंतु बाज़ी तो चाइनीस एक्ट्रेस झू झू ने ही मार ली ! पर अगर सलमान की अगली फिल्म की बात करे तो सलमान खान के साथ फिर से एक बार कैटरिना कैफ दिख सकती है!

Source

कबीर खान ने पहले इस जोड़ी को लेकर एक था टाइगर फिल्म बनाई थी! अब उसी का सिक़्वल “टाइगर जिन्दा है ” बनने जा रही है! और इस फिल्म का निर्देशन इस बार अली अब्बास जफ़र करेंगे! अली ने हाल ही में सुलतान फिल्म बनाई और उसकी कामयाबी तो सब देख ही चुके है,परंतु अब सलमान की गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए ,अपनी पुरानी  गर्लफ़्रेंड के साथ वो कैसे काम कर पाते है, ये देखना दिलचस्प  होगा ! तो क्या  कैटरिना उन दोनों को दूर करने के लिए सलमान और लूलिया के बीच आ रही है?

Featured Image Source

loading...