Salman Khan का सपना अधूरा रह गया, बाज़ी मार के ले गए Akshay Kumar

Share with Friends!!

सलमान खान का सपना अधूरा रह गया, बाज़ी मार के ले गए अक्षय कुमार | सभी जानते है सलमान खान बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के सुल्तान है | लेकिन अब ये कहावत भी बदलती नज़र आ रही है | सलमान को टक्कर देकर अगर उसे कोई पीछे छोड़ रहा है तो वो अक्षय कुमार |

Source

उसकी प्रशंसको की सूची और उसकी कामयाबी, अब निर्देशको को भी समझ आ गई है | हर कोई उसे अपनी फिल्मो में लेना चाह रहा है | ऐसा ही कुछ निर्देशक ए आर मुरुगदास ने किया है | सुना जा रहा था कि निर्देशक ने  ‘कत्थी’ के रीमेक में सलमान का नाम घोषित किया था, परंतु बाद में उन्होंने इसे बदलकर, अक्षय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है | सलमान खान ने आज तक बॉलीवुड के कई दिग्गजों के हाथ से फिल्मे छीनी है, लेकिन शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि सलमान कोई फिल्म करना चाहते हों और वो किसी और को मिल गई हों |

Source

मुरुगदास ने बताया कि ‘कत्थी’ में विजय ने जो किरदार निभाया है, उसके लिए सलमान खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार फिट है | वैसे अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि अक्षय कुमार की बढ़ती लोकप्रियता भी इसकी एक वजह हो सकती है | वैसे भी कब सितारे बुलंद होंगे, ये तो वक्त ही तय करता है |

loading...