Salman Khan की अगली फिल्म ‘Tubelight’ की तैयारी

Share with Friends!!

Source

५० साल के सलमान खान को २०१५ ईद पर बजरंग भाईजान फिल्म में देख चुके है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी धाक  जमाई थी उसके बाद उनकी फिल्म सुलतान ने भी कम तहलका नहीं मचाया था ! पर अगले साल आने वाली ईद की बात करे तो उसकी तैयारी में सलमान खान ने अभी से कमर कस ली है !सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट  की तैयारी अभी से शुरू कर दी है ! इसकी शूटिंग लदाक में हो रही है , २०० लोगो की टीम कबीर खान के साथ लदाक पहुँच गयी है !कबीर खान इस फिल्म के डायरेक्टर है ! सलमान खान के साथ आप दीपिका पादुकोण को भी इस फिल्म में देख पाएंगे ! अगर कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी की बात करे तो सब जानते है की कबीर खान एक सुलझे हुए निर्माता है और सलमान खान के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म होगी !

Source

पता चला था की सलमान इस फिल्म में एक बालिग बालक का रोल अदा करेंगे ! ५० साल के सलमान अगर एक बालक का रोल करते है तो ये देखना सबके लिए दिलचस्प होगा ! परंतु कबीर खान का कहना है कि इस फिल्म में थोड़ी राजनीती के साथ कॉमेडी भी होगी !लदाक में बनने वाली ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी ! वैसे आपको पता हो कि सलमान खान (एक था टाइगर ) में पहले भी कबीर खान के साथ काम कर चुके है

loading...