Salman Khan की किक!!

Share with Friends!!

सलमान खान की किक ! लंबे समय से, फैंस को अपने करीब रखने के लिए, वो अपने फिल्म के किरदार में ऐसे उतर जाता है कि जनता भी उसकी दीवानी हो जाती है | आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की, जिसकी अगली फिल्म ‘किक’ के सीक्वल की शूटिंग के लिए सलमान ने हां कर दी है |

Source

2018 में शुरू होने वाली फिल्म की सिक्रिप्ट का 80 फ़ीसदी काम हो गया है, वहीँ सलमान खान को भी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है | ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर साज़िद नाडियाडवाला अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते है | सभी जानते होंगे कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मो ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ की तैयारी में बिजी है, इसीलिये ‘किक’ फिल्म की शूटिंग को थोड़ी देर के लिए टाल दिया गया है |

Source

वैसे आपको याद होगा फिल्म किक में सलमान के साथ जैकलीन फर्नाडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुदीन सिद्दीकी लीड रोल में थे | अब उसी फिल्म के सीक्वल की स्टारकास्ट को लेकर कोई डिसीजन सामने नहीं आया है | सलमान खान ने तो हाँ कर दी है, पर लीड रोल में हीरोइन को लेकर अभी डायरेक्टर भी कुछ कहने से बच रहे है | शायद उनको थोड़ा समय लगेगा हीरोइन को सेलेक्ट करने में |

loading...