Salman Khan की हीरोइन अब उसकी भाभी बनने को बेक़रार है

Share with Friends!!

सलमान खान की हीरोइन अब उसकी भाभी बनने को बेक़रार है | मात्र 19 साल में ही शादी करके भाग्य श्री ने अपने फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया था |अचानक ही शादी का फैंसला करके सभी को चोंकाने वाली भाग्य श्री को आज कहीँ ना कहीँ अपनी जल्द शादी का अफ़सोस होता है | पहली ही फिल्म से रातों रात भाग्य श्री का स्टारडम चमक गया था |

Source

और फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया | फिल्मो से दूर हुए भाग्य श्री को कई साल हो गए लेकिन आज भी उनके मन में इस बात की कसक है कि मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने शादी करने का फैंसला कर लिया, जो उनके करिअर के लिए खतरनाक साबित हुआ | दरअसल पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद भाग्य श्री शादी के बंधन में बंध गई | शादी के बाद उन्होंने सिर्फ तीन फिल्मो में ही काम किया और वो तीनो ही फिल्मे भाग्य श्री ने अपने पत्ति के साथ की |

Source

इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में फिल्मो को अलविदा कह दिया | परंतु अब भाग्य श्री फिल्मो में वापसी करने को काफी बेताब है, और इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ वक्त पहले दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर फिल्म में उन्हें सलमान खान की भाभी का किरदार भी मिलेगा तो वो करने के लिए तैयार है |

loading...