नया टैलेंट या नया दोस्त ? इस साल फिल्मो की सफलता को लेकर काफी उतार-चढ़ाव आये, परंतु आने वाले साल के लिए सलमान ने नए टैलेंट को खोज निकाला है | सभी जानते है कि नई हीरोइन्स में टैलेंट को पहचानना, सलमान खान के लिए बायें हाथ का खेल हैं|
Source
नए साल में कुछ नया करने के लिए अब उन्होंने सनी देओल स्टारर ‘ सिंह साहब द ग्रेट ‘ से बॉलीवुड डेबयू करने वाली उर्वशी रौतेला को ये मौका देने का ठाना हैं गौरमतलब है कि इन दिनों उर्वशी को सलमान के घर से कई बार निकलते देखा है | सब समझने की कोशिश कर रहे है कि इतनी जल्दी दोस्ती करने का कारण क्या हो सकता है | वैसे तो सलमान को पुरानी दोस्ती ख़त्म करके नयी दोस्तिया काफी भाती है | इसलिए अगर लूलिया वंतूर वापिस विदेश चली गई है और उर्वशी आ गयी है तो कोई नई बात नहीं है |
Source
पिछले दिनों उर्वशी ने सलमान के साथ लीड रोल पाने के लिए अली जफ़र से नजदीकियां भी बढ़ाई थी पर कुछ काम बना नहीं था | परंतु अब नए सिरे से उर्वशी ने सलमान के साथ दोस्ती शुरू कर दी है | पहले भी सलमान ने अपनी सुलतान फिल्म के लिए उर्वशी को ऑफर दिया था पर उन दिनों उर्वशी को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था | वो फिल्म तो हाथ से छूट गयी थी परंतु बाद में उर्वशी ने सनी देओल के साथ डेबयू किया था | अब देखना ये है, सलमान का टैलेंट पहचानने का हुनर उर्वशी को कहाँ ले जाता है |