सलमान ने खुद ये कहा ! बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक ऐसे स्टार है, जिनके साथ हर कोई काम करना अपना सौभाग्य समझता है | नंबर 1 के पायदान पर पहुँच चुके रजनी कान्त ने भी सलमान के साथ काम करने की इच्छा जता दी | उन्होंने कहा कि बोलो तो अभी साइन कर देता हू सलमान के साथ फिल्म |
Source
परंतु अगर सलमान ही किसी के साथ काम करने के इच्छुक हो तो सामने वाले का क्या रिएक्शन होगा | चलिए हम आपको बता दे कि बॉलीवुड के दबंग ने डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ परदे पर रोमांस करने की इच्छा जाहिर की है | सूत्रों की माने तो सलमान ने दीपिका को हॉलीवुड में मिल रही सक्सेस के लिए बधाई दी | साथ ही हॉलीवुड के दिग्गजो की अपने स्टाइल में खिंचाई भी कर दी |
Source
सलमान ये सब बिग बॉस 10 के मंच पर कर रहे थे | उन्होंने दीपिका की लेग पुलिंग करते हुए कहा कि कभी हमारे साथ भी एक्टिंग कर लो | सलमान की ये बात सुनकर दीपिका का चेहरा शर्म से लाल हो गया | वैसे दीपिका खुद भी सलमान के साथ काम करने की इच्छुक है, अब देखना ये है कि इन दोनों स्टार्स की ये इच्छा कब पूरी होती है |