Salman Khan ने चुराई Aamir Khan की डेट

Share with Friends!!

अरे ये तो आमिर खान की डेट है | ये तो हर कोई जानता है कि क्रिसमस मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान की पसंदीदा डेट है | आमिर ने सबसे पहले साल २००७ में बतौर सह निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘ तारे जमी पर ‘को क्रिसमस पर ही रिलीज़ किया था उसके बाद तो उन्होंने सोच लिया था कि अपनी हर फिल्म को वो क्रिसमस पर ही रिलीज़ करेंगे | और अब तक ऐसा करते हुए उन्हें बेहद सफलता  मिली भी है | जैसे 2008 में फिल्म गजनी और 2009  में थ्री इडियट्स फिर 2013 में धूम 3 आदि ये सभी फिल्मे क्रिसमस पर ही रिलीज़ हुई थी, और उन्होंने अपार कामयाबी पाई भी है |

Source

2014  की क्रिसमस पर फिल्म ‘ पी के ‘ जो सफलता देखी,उसे तो कोई छू भी नहीं पाया है | हर साल की तरह इस साल भी आमिर अपनी ‘दंगल’ फिल्म लेकर आ रहे है | लेकिन अब अगले साल इस डेट को यानि क्रिसमस को उनके दोस्त सलमान खान ने बुक कर लिया है | यही नहीं, साल 2018 में भी उनकी इस डेट को शाहरुख़ खान ने कब्ज़ा जमा लिया है | इसी वजह से आमिर को अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ दीवाली पर रिलीज़ करनी पड़ रही है |

Featured Image Source

loading...