सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट बनकर तैयार हो गयी है ! क्या आपको पता है की वो इस फिल्म में कौन सा रोल अदा कर रहे है? नहीं ! तो हम आपको बता देते है की वो इस फिल्म में एक फौजी का रोल कर रहे है!
बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस सुपर स्टार को फिल्म की स्क्रिप्ट बताने से पहले फिल्म मेकर्स को भी दो बार सोचना पड़ता है! यहाँ तक कि सलमान के लिए मुन्नी बदनाम और फेविकॉल जैसे गाने कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान का कहना है कि उनके पास इतनी अच्छी कोई स्क्रिप्ट नहीं है जो वो सुपरस्टार सलमान खान को दिखा सके !
Source
सलमान तो इन छोटी मोटी स्क्रिप्ट से बहुत ऊपर है! आपको पता हो फराह खान इससे पहले शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता को निर्देशित कर चुकी है! पर सलमान खान को निर्देशित करने के सवाल पर फराह खान ने कहा कि अभी मेरे पास उसके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है! पर छोड़ो ये सब सलमान को कहाँ कमी है फिल्मो की ! अभी तो वो सुलतान फिल्म की सफलता का जश्न मना ही रहे है और फिर अगली फिल्म ट्यूबलाइट भी बनकर तैयार है, जो अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी!
Featured Image Source