Shahid Kapoor के घर आई एक नन्ही परी

Share with Friends!!

कहते है, बेटियां लक्ष्मि  का रूप होती है! ऐसी ही एक नन्ही परी बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा के घर भी आ गयी है! जन्मास्टमी वाले दिन जब सब कृष्ण की पूजा में लगे हुए थे, उसी  दिन मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया ! मीरा को गुरुवार को ही मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था,और शुक्रवार को एक बेटी के रूप में एक नन्ही परी को जन्म दिया! शाहिद कपूर बहुत खुश थे, उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, इस ख़ुशी को बयां करने के लिए !

 

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद के माता पिता भी वही अस्पताल में मौजूद थे !  ये डिलीवरी तो नार्मल हुई है, माँ और बेटी दोनों स्वस्थ्य भी है, परंतु कुछ समय पहले मीरा की तबियत खराब थी! वो दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी थी! उसके बाद कुछ समय तक शूटिंग छोड़कर शाहिद कपूर और मीरा दोनों एक साथ छुटियां बिताते हुई नज़र आये! दोनों की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी! और सितम्बर में मीरा की ड्यू डेट थी! परंतु समय से कुछ पहले आकार ही नए मेहमान ने दोनों की खुशियो को दुगना कर दिया है! सोशल मीडिया पर तो सब बधाई देने की होड़ में लग गए है,परंतु हमारी तरफ से भी शाहिद और मीरा को ढेर सारी शुभ कामनाये!

Featured Image Source

loading...