Shahrukh Khan और Hrithik Roshan का Clash क्या रंग लाएगा यह तो वक़्त ही बताएगा

Share with Friends!!

कहो ना प्यार है !  निर्माता राकेश रोशन ने ऋतिक को लेकर एक फिल्म ‘ कहो ना प्यार है’  बनाई थी, जो अभी तक सबके दिलो दिमाग पर छाई हुई है | अब फिर से राकेश रोशन अपनी काबिल फिल्म में ऋतिक रोशन को लेकर आ रहे है, जो 26 जनवरी को रिलीज़ होगी | इसी के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म रईस भी उसी दिन रिलीज़ होने जा रही है | दोनों बड़े बजट की फिल्मे है क्लैश तो होंगी ही | जब इस क्लैश के बारे में निर्देशक राकेश रोशन से पूछा गया तो उनका कहना था कि रईस रिलीज़ होने की तारीख ये क़्यों रखी गई है, ये मुझे नहीं पता |

Source

मैंने तो फरवरी में ही अपनी फिल्म की तारीख फाइनल कर दी थी | ऐसे में शाहरुख़ की रईस को रिलीज़ करना बईमानी है | उनका ये भी कहना है, मैं किसी फिल्म को रिलीज़ होने से नहीं रोक सकता | मैंने शाहरुख़ से भी बात की है, इस क्लैश से किसी को भी फायदा होने वाला नहीं है | लेकिन मैं तारीखों को लेकर थोड़ा अन्धविश्वासी हूं, इसीलिये मैं अपनी फिल्म की डेट नहीं बदलूंगा | वैसे ये खबर भी पुरानी नहीं है, जब अक्षय कुमार की रुस्तम फिल्म के साथ  ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजो दड़ो बॉक्स ऑफिस पर ओंदे मुह गिरी थी | अब शाहरुख़ का ऋतिक के साथ क्लैश क्या रंग दिखायेगा, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा कि शाहरुख़ और ऋतिक में से किसके सितारे बुलंद है |

loading...