सब गोलमाल ! पहले गोलमाल ,फिर गोलमाल टू, उसके बाद गोलमाल थ्री, और अब आएगी गोलमाल फोर! गोलमाल थ्री में तो लीड रोल में करीना कपूर थी,पर अब गर्भावस्था के कारण गोळमाळ फोर में वो काम नहीं कर पायेगी,लेकिन अटकलें लगाईं जा रही थी कि गोळमाळ फोर में रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को इस फिल्म में लीड रोल देंगे! परंतु खबरों की माने तो रोहित शेट्टी जब गोळमाळ फोर की प्लानिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक नई यंग ब्रिगेड की किसी हेरोइन को लेने का इरादा था! और इसके लिए श्रद्धा कपूर ही फिट बैठती है इस रोल के लिए!
Source
वैसे श्रद्धा कपूर तो अभी बिजी है अपने म्यूजिकल शो “रॉ स्टार” में अरिजीत के साथ जज बनने के लिए! और उसके बाद गोळमाळ फोर में वो अपना लीड रोल करती दिखेंगी! इस फिल्म के मुख्य किरदार में अजय देवगन,अरशद वारसी,तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े एक बार फिर से आपको हँसाते हुए नज़र आएंगे!रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज़ करने के लिए तैयार है!गोळमाळ थ्री तो अपनी छाप छोड़ चुकी है, अब गोळमाळ फोर क्या रंग दिखाती है, ये देखना बाकी है!
Featured Image Source