Sonakshi Sinha की फिल्म Noor का इंतज़ार ख़तम होगा 2017 में

Share with Friends!!

बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की नूर फिल्म जिसका इंतज़ार सभी को है, वो  फिल्म  ७ अप्रैल २०१७ को  रिलीज़ होगी! इस फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में है! ये फिल्म सबा इम्तियाज द्वारा लिखे गए उपन्यास कराची, यू आर किलिंग मी पर आधारित है! नूर के निर्देशक है सुनहिल सिप्पी ! आएशा खान २० साल की लड़की जो कराची में रहती है, ये कहानी उसी के आसपास घूमती है !आजकल सोनाक्षी बहुत व्यस्त चल रही है परंतु सलमान और रणवीर की तरह अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम को कुछ अलग ही तरीके से प्रमोट कर रही है!

Source

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर रुस्तम फिल्म का गाना तेरे संग  ड्रम बजाते हुए, डाला है! रुस्तम फिल्म १२ अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जिसका इंतज़ार सोनाक्षी को भी है! आपको याद होगा कि सोनाक्षी पहले भी कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी है, और काफी हिट फिल्मे भी दी है! जैसे दबग २ तेवर ! दर्शको ने इनकी एक्टिंग को पसंद भी किया था! वो अपनी फिल्म्स क़ी प्रमोशन के साथ साथ दूसरो क़ी फिल्म्स को भी साथ लेकर चलती है! इसी वजह से भी वो शायद फैंस के बीच  छाई रहती है ! सोनाक्षी अगले साल रिलीज़ होने वाली आपकी फिल्म नूर का इंतज़ार सबको रहेगा!

Featured Image Source

Save

loading...