जिस लगन से और जिस विश्वास से बॉलीवुड की अभिनेत्री परणीति चोपड़ा ने अपना वज़न घटाया है, वो काबिले तारीफ है! अभी तो परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू , आयुष्मान खुराना के साथ कर रही है! पर इसके साथ ही एक म्यूजिकल ड्रामा सर्कस फिल्म को साइन करने की भी सोच रही है! ये फिल्म कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस के निर्देशन में बनेगी! मार्टिस का कहना है की पिछले एक साल से हम इस फिल्म पर विचार कर रहे है,परंतु जैसे ही कास्टिंग हो जायेगी, तभी इस फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे!
Source
वैसे एक बात तो तय है की सुनील शेट्टी जो अभी अभी 56 वर्ष के हुए है वो इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के फादर के रोल में होंगे! ये कहानी बाप और बेटी पर ही आधारित होगी!आपको तो पता ही है कि सुनील शेट्टी कितने टैलेंटेड स्टार रह चुके है , पर अब पिता के रूप में वो कैसे दिखेंगे,ये तो फिल्म देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे! वैसे परणीती चोपड़ा को लास्ट आप वरुण धवन और जॉन इब्राहिम के साथ डिशूम फिल्म में देख चुके है! वैसे वज़न घटाने से परिणीति को फिल्म्स की ऑफर्स तो आनी शुरू हो गयी है!