गूगल पर जनता ने जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया है वो है एक विदेशी महिला सनी लियोन ! ये भारतीय न होते हुए भी भारतीयों के दिलो पर राज कर रही है ! इनकी हर फिल्म को जनता ने सराहा ! और अभी तक की ये टॉप हीरोइन में नंबर एक पर मानी जाती है इसी सनी लियोन पर बायोपिक बन सकती है ! सनी लियोन के भारतीय न होने की वजह से जनता उनके बारे में बहुत कुछ जानने के लिए इच्छुक भी है ! सनी पर जो बायोपिक बनने जा रही है उसमे सनी खुद भी देखी जा सकती है!
Source
सनी अपनी लाइफ में बहुत उतार चड़ाव देखने के बाद भी बहुत ज्यादा बोल्ड रही है इसीलिए अभिषेक शर्मा सनी पर बायोपिक बनाना चाहते है! सबसे पहले ये विचार सनी लियोन और उनके पत्ति डेनियल वेबर के मन में आया था ! इसी कारण वो दोनों इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है ! अच्छी बात ये है की आप इस फिल्म में सनी लियोन के साथ साथ उनके पत्ति डेनियल वेबर को भी देख सकेंगे ! इस फिल्म में सनी की बोल्डनेस के साथ उसकी अदाओ के जलवे और बहुत सी कॉमेडी भी दिखने को मिलेगी ! लगता है ये फिल्म बहुत रोमांचिक होगी , इसके लिए सनी लियोन के फैन्स को थोड़ा इंतज़ार भी करना पड़ेगा ! ये फिल्म अगले साल कब रिलीज़ होगी ये अभिषेक शर्मा से बेहतर कोई नहीं जानता!
Featured Image Source