डर्टी पिक्चर से निखर कर आयी विद्या बालन ने पुरे देश को अपना दीवाना बना दिया था | इस फिल्म को जनता ने ऐसा सराहा की बिद्या बालन को सातवे आसमान पर पहुंचा दिया | उसके बाद विद्या की फिल्म ‘कहानी’ आई, जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी, वो बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई | अब उस कहानी का सिक़्वल कहानी 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है |
Source
इसमें विद्या बालन दुर्गा रानी के नाम से अपना जलवा दिखाएंगी | इस फिल्म में विद्या के साथ लीड रोल में अर्जुन रामपाल भी है | दुर्गा रानी वांटेड है, उन पर हत्या का आरोप है | लेकिन इस बार फिर से उम्दा थ्रिलर देखने को मिल सकता है | सुजॉय घोष ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है | वैसे ये फिल्म 2 दिसम्बर को रिलीज़ होगी | कहानी फिल्म में तो विद्या बालन का काम इतना अच्छा था कि उन्हें उसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था |
Source
परंतु अब देखना ये है कि कहानी 2 उतनी सफलता प्राप्त कर पायेगी या नहीं | ये फिल्म भी ज्यादा सस्पेंस से भरपूर है, आनंद तो आएगा ही | इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है, साल के अंत में एक और धमाका होने वाला है |
Featured Image Source