Vidya Balan करने वालीं हैं साल के अंत में एक और धमाका

Share with Friends!!

डर्टी पिक्चर से निखर कर आयी विद्या बालन ने पुरे  देश को अपना दीवाना बना दिया था  | इस फिल्म को जनता ने ऐसा सराहा की बिद्या बालन को सातवे आसमान पर पहुंचा दिया | उसके बाद विद्या की फिल्म ‘कहानी’  आई, जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी, वो बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई | अब उस कहानी का सिक़्वल कहानी 2  का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है |

Source

इसमें विद्या बालन दुर्गा रानी के नाम से अपना जलवा दिखाएंगी | इस फिल्म  में  विद्या के साथ लीड रोल में अर्जुन रामपाल भी है | दुर्गा रानी वांटेड है, उन पर हत्या का आरोप है | लेकिन इस बार फिर से उम्दा थ्रिलर देखने को मिल सकता है |  सुजॉय घोष ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है | वैसे ये फिल्म 2  दिसम्बर को रिलीज़ होगी |  कहानी फिल्म में तो विद्या बालन का काम इतना अच्छा था कि उन्हें उसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था |

Source

परंतु अब देखना ये है कि कहानी 2  उतनी सफलता प्राप्त कर पायेगी या नहीं | ये फिल्म भी ज्यादा सस्पेंस से भरपूर है, आनंद तो आएगा ही |  इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है, साल के अंत में एक और धमाका होने वाला है |

Featured Image Source

loading...