Vidya Balan दिखाई देंगी एक और “Dirty Picture” में

Share with Friends!!

डर्टी पिक्चर! नाम सुनते ही जाग गए न आप ! जी हाँ ! वही विद्या  बालन की फिल्म जिसे छोटे से बड़े तक सभी फिल्म देखने को उत्सुक थे !और जो इस फिल्म को सफलता मिली उसके बारे में कुछ भी कहना कम होगा! इसी फिल्म ने विद्या को पहचान भी दिलाई ! सुनने में आया है की अब वहीँ विद्या बालन दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सावित्री का किरदार निभाती नज़र आ सकती है! डर्टी फिल्म में तो विद्या ने एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता का रोल निभाया, उसके बाद मराठी फिल्म एक अलबेला में बॉलीवुड अभिनेत्री गीताबाली का किरदार निभाया !

Source

पर अब तीसरी बार विद्या बालन को आप एक तमिल,कन्नड़ और मलयालम फिल्मो में काम करने वाली सावित्री का किरदार निभाते देख सकेंगे! फिल्म मेकर्स का शुरू से ही ये सोचना  था कि सावित्री के रोल के लिए विद्या बालन से खूबसूरत कोई और एक्ट्रेस हो ही नहीं सकती! फिल्म मेकर्स ही क्यों आप सब भी विद्या बालन जैसी अदाकारा को फिर से देख सकेंगे, पर इतनी अच्छी खबर के लिए थोड़ा इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा!

Featured Image Source

loading...