अपनी नयी फिल्म ‘नाम शबाना’ को लेकर, तापसी पन्नू बहुत उत्साहित हैं. बात तोह उत्साहित होने वाली है ही चूँकि ये, बेबी के बाद उनकी अक्षय के साथ दूसरी फिल्म है.
बेबी में एक ज़बरदस्त किरदार निभाने के बाद, अक्षय कुमार तापसी की एक्टिंग से खुद इतने खुश थे की उन्होंने खुद तापसे का नाम निर्देशक नीरज पांडेय को रिकमेंड किया था.
source
खुद इस बात से तापसी बहुत खुश थीं. वे वैसे भी अक्षय की लाजवाब एक्टिंग की प्रशंसा करती हैं और जब उनजे उनके साथ एक नयी फिल्म करने का मौका मिला, तो फिर तापसी कैसे उस चुनौती को मना कर पाती?
source
ताज़ा सूत्रों के मुताबिक़, ये मालूम पड़ा है की उनकी आने वाली नयी फिल्म, ‘नाम शबाना’ में तापसे खुद एक ख़ुफ़िया एजेंट का किरदार निभा रहीं हैं. इतना ही नहीं, दोनों बहुचर्चित अदाकारों ने अपनी फिल्म की हाल ही में शूटिंग ख़तम होने पर, कुछ समय, पुलिस और रक्षा कर्मियों के दर्मिया बिताया. ऐसा भी जान पड़ता है की तापसी ने पुलिस कर्मियों की चुनौतीपूर्वक ज़िन्दगी की सराहना में फूल ही फूल बीच दिए और फिर अपने किरदार के बारे में कुछ इनफार्मेशन भी शेयर करि.
source
अक्षय कुमार के मुताबिक, इस नयी, आने वाली फिल्म की असली हीरो तापसी हैं. अक्षय नहीं.