अगर अभी तक Pink फिल्म नहीं देखी है तो अभी जाइये, इस फिल्म का आनंद लीजिये

Share with Friends!!

हॉउसफुल जा रही है फिल्म पिंक, इसे कहते है जनता की ताकत | पिंक ने बॉक्सऑफिस पर औसत शुरुआत की,लेकिन दूसरे दिन हॉउसफुल है | अब तो टिकट ही नहीं मिल रहे है | फिल्म को जबरदस्त तारीफें मिल रही है | पहले दिन पहला शो देखने के बाद फैंस अपने आँसू ही नहीं रोक पा रहे थे | इतने जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब तो फिल्म को किसी भी तरह से चिंता करने की जरुरत नहीं है | ये फिल्म अच्छी कमाई दो हफ़्तों में ही कर लेगी | इसे हम जनता के साथ साथ कलम की ताकत भी कह सकते है, जो पिंक जैसी फिल्म धमाकेदार तरीके से लोगो के बीच पहुँच रही है |

Source

कई बार तो अच्छी फिल्मे भी लोगो को अच्छा सन्देश नहीं दे पाती है | परंतु पिंक फिल्म लोगो के सर चढ़कर बोल रही है, या यूँ कहें कि इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ साफ दिख रहा है | जहाँ फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की, वही अगले दिन यानि शनिवार को 8 करोड़ कमा लिए, और रविवार को तो ये आंकड़ा और आगे बढ़ गया | सबसे अच्छी बात ये है कि पिंक फिल्म को शानदार सफलता मिल रही है | बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ पियूष मिश्रा और तापसी पन्नू ने भी अपने अभिनय का परिचय इस फिल्म में दिया है | अगर अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अभी जाइये, इस फिल्म का आनंद लीजिये |

Featured Image Source

loading...