हॉउसफुल जा रही है फिल्म पिंक, इसे कहते है जनता की ताकत | पिंक ने बॉक्सऑफिस पर औसत शुरुआत की,लेकिन दूसरे दिन हॉउसफुल है | अब तो टिकट ही नहीं मिल रहे है | फिल्म को जबरदस्त तारीफें मिल रही है | पहले दिन पहला शो देखने के बाद फैंस अपने आँसू ही नहीं रोक पा रहे थे | इतने जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब तो फिल्म को किसी भी तरह से चिंता करने की जरुरत नहीं है | ये फिल्म अच्छी कमाई दो हफ़्तों में ही कर लेगी | इसे हम जनता के साथ साथ कलम की ताकत भी कह सकते है, जो पिंक जैसी फिल्म धमाकेदार तरीके से लोगो के बीच पहुँच रही है |
Source
कई बार तो अच्छी फिल्मे भी लोगो को अच्छा सन्देश नहीं दे पाती है | परंतु पिंक फिल्म लोगो के सर चढ़कर बोल रही है, या यूँ कहें कि इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ साफ दिख रहा है | जहाँ फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की, वही अगले दिन यानि शनिवार को 8 करोड़ कमा लिए, और रविवार को तो ये आंकड़ा और आगे बढ़ गया | सबसे अच्छी बात ये है कि पिंक फिल्म को शानदार सफलता मिल रही है | बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ पियूष मिश्रा और तापसी पन्नू ने भी अपने अभिनय का परिचय इस फिल्म में दिया है | अगर अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अभी जाइये, इस फिल्म का आनंद लीजिये |
Featured Image Source