क्या इससे यूलिया की टेंशन बढ़ेगी ? शायद हां, साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर की सुपरहिट जोड़ी यानि सलमान खान और कैटरीना कैफ अगले साल इसी फिल्म के सीक्वल ‘ टाइगर ज़िंदा है’ में एक बार फिर से नज़र आएंगे | इस खबर से सलमान और कैट के फैंस भले ही बेहद खुश है, लेकिन अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म, इंडस्ट्री के कई लोगो की टेंशन जरूर बढ़ाएगी | आखिर क़्यू ? ये हम आपको बताते है | टाइगर के दोबारा ज़िंदा होने के कारण हाल ही में अलग हुए एक्स कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को भी बॉक्स ऑफिस पर टकराना पड़ेगा |
Source
दरअसल रणबीर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म भी क्रिसमस पर ही रिलीज़ होनी है | ऐसे में कैट और रणबीर कपूर का मुकाबला तय है, और दोनों की ही टेंशन बढ़ने वाली है | परंतु इसी के साथ इस फिल्म से एक ऐसी शख्स की नींद भी हराम हो सकती है | जिसका दिल दुखाना सलमान खान बिलकुल नहीं चाहेंगे | वो है, उनकी अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर | खबरों की माने तो यूलिया वैसे भी सलमान और कैट की दोस्ती को लेकर इनसिक्योर रहती है | ऐसे में यूलिया की टेंशन बढ़नी भी तय है |
Featured Image Source