अब आप Amitabh Bachchan, Abhishek और Aishwarya, तीनो को एक साथ देखेंगे

Share with Friends!!

अब आप अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या तीनो को एक साथ देखेंगे | आप भूले नहीं होंगे, ‘बंटी और बबली’ के सुपरहिट गाने ‘कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना’ में हमने तीनो की केमिस्ट्री देखी थी, जिसे जनता ने दिल से सराहा था|

Source

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर गौरांग दोषी महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या रॉय बच्चन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है | गौरांग दोषी ने अमिताभ को लेकर फिल्म आँखे बनाई थी | चर्चा है कि गौरांग अब एक ही परिवार के तीन सदस्यो को लेकर फिल्म बना रहे है | बच्चन फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि अब फिर से तीनो एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे | खबर है कि गौरांग दोषी की इस फिल्म का नाम होगा ‘हैप्पी एनीवर्सरी’ |  उम्मीद है बच्चन  परिवार के फैंस को ज्यादा इंतज़ार ना कराते हुए, गौरांग इस फिल्म को, इस साल के अंत तक फ्लोर पर ले आएंगे |

Source

इससे तीनो के फैंस को ट्रिपल डोज़ का मज़ा मिलेगा | यही नहीं, फिल्म ‘गुरु’ में कमाल की केमिस्ट्री से लोगो को फैन बनाने वाले अभिषेक और ऐश्वर्या एक बार फिर से ‘गुलाब जामुन’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले है | इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस करने वाले है, वहीँ इसे डायरेक्ट करने का जिम्मा किसी नए डायरेक्टर को मिलने वाला है |

loading...