अव्वल नंबर, प्यार का अंदाज़ नया – Salman Khan!!

Share with Friends!!

अव्वल नंबर, प्यार का अंदाज़ नया ( सलमान ) !  फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है | इसमें सलमान खान 270.33 करोड़ रूपये की इनकम के साथ अव्वल नंबर पर है | यानी कि उन्होंने हर घंटे करीब 3 लाख रूपये से ज्यादा की कमाई की है |

Source

ये तो कमाई है, परंतु इनके प्यार का अंदाज़ भी सबसे अलग है |  अभी हाल ही में फिल्म दंगल पर सलमान ने कहा ” मैं तुमसे नफरत करता हूं आमिर” | दंगल फिल्म को चारो और से अच्छी प्रतिक्रियाओ के बीच सलमान खान ने एक अलग ही अंदाज़ में इस फिल्म की तारीफ की है |  उन्होंने लिखा है कि वो आमिर खान से नफरत करते है | नफरत की वजह कोई रंजिश नहीं है|  असल में सलमान के परिवार ने दंगल देखी, और उसे सलमान की फिल्म ‘ सुल्तान ‘ से बेहतर बताया |

Source

सलमान ने ट्वीट किया कि  आमिर खान को निज़ी तौर पर प्यार करते है, लेकिन प्रोफेशनली वो नफरत करते है | इस पर आमिर ने भी जवाब दिया है, उन्होंने लिखा कि सल्लू तुम्हारी नफरत में भी मुझे प्यार दिखता है, आई लव यू लाइक आई हेट यू | परंतु आपको पता हो कि जिस दंगल फिल्म की हम चर्चा कर रहे है, उसके निर्देशक है नितेश तिवारी जी |

 
loading...