इन दिग्गज सितारों को 2 से भी अधिक बार नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है |

Next Article

Share with Friends!!

इन  दिग्गज सितारों को 2 से भी अधिक बार नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है | पहली बार फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए खिलाडी कुमार को नेशनल अवार्ड मिलने से अक्षय कुमार अपने आप को खुश किस्मत मानते है | भारतीय सिनेमा में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हे दो से ज्यादा बार ये अवार्ड मिला है | कंगना बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री है |

Source

बिना हीरो के वो अकेली ही फिल्म को हिट करवा सकती है | यही कारण है कि तीन बार उन्होंने ये अवार्ड अपने नाम किया है | जनता के चहेते नाना पाटेकर अपनी  ‘परिंदा’ ‘क्रांतिवीर’ और ‘अग्निसाक्षी’ जैसी फिल्मो के लिए नेशनल अवार्ड हासिल कर चुके है | इसके बाद साल 1975 में फिल्म ‘निशांत’ से उभर कर सामने आए नसीरुद्दीन शाह ने तीन बार नेशनल अवार्ड जीता है | नसीरुद्दीन  अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से पहचाने जाते है |

Source

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहला अवार्ड 20 साल बाद मिला था | इसके साथ ही उन्हें तीन बार फिर से ये अवार्ड जीतने का सौभाग्य मिला | वह ऐसे अभिनेता है जिन्होंने 70 साल की उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद भी नेशनल अवार्ड जीता है | बता दे, शबाना आज़मी और पंकज कपूर भी इस नेशनल अवार्ड पाने वालो की लिस्ट में शामिल है |

Next Article
loading...