अक्षय कुमार ने एक के बाद एक हिट फिल्मे देकर तो सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है | इतनी सफलता के बाद उन्होंने अगली कामयाबी की और कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है |
नीरज पांडे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘क्रेक’ की तैयारी में वो अभी से जुट गए है |
Source
इतने टैलेंटेड स्टार के बारे में जो बात हम आपको बताने जा रहे है, वो शायद बहुत कम लोग जानते होंगे | 1990 के आसपास बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘जय शिव शंकर’ के लिए बतौर हीरोइन डिंपल को लिया गया |
Source
जबकि उन दिनों राजेश और डिंपल अलग हो गए थे | और इसी के साथ जितेंद्र को भी फिल्म में ले लिया गया | परंतु राजेश को एक युवा हीरो की भी जरुरत थी |
इसके लिए अक्षय कुमार ने वहाँ जाकर अपना ऑडिशन देना चाहा | राजेश खन्ना अपने केबिन में मौजूद थे |
Source
अक्षय ने दो तीन घंटे इंतज़ार भी किया, और उसके बाद राजेश खन्ना उठकर चल दिए | अक्षय कुमार का कहना है कि कौन जानता था, कि आगे चलकर वो मेरे ससुर और मैं उनका दामाद बनूँगा |
Featured Image Source