एक ज़माने में Rajesh Khanna ने Akshay Kumar से मिलने के लिए कर दिया था इंकार, लेकिन क्यों

Share with Friends!!

अक्षय कुमार ने एक के बाद एक हिट फिल्मे देकर तो सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है | इतनी सफलता के बाद उन्होंने अगली कामयाबी की और कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है |

नीरज पांडे के निर्देशन में बनने वाली  फिल्म ‘क्रेक’ की तैयारी में वो अभी से जुट गए है |

Source

इतने टैलेंटेड स्टार के बारे में जो बात हम आपको बताने जा रहे है, वो शायद बहुत कम लोग जानते होंगे | 1990  के आसपास बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘जय शिव शंकर’ के लिए बतौर हीरोइन डिंपल को लिया गया |

Source

जबकि उन दिनों राजेश और डिंपल अलग हो गए थे | और इसी के साथ जितेंद्र को भी फिल्म में ले लिया गया | परंतु राजेश को एक युवा हीरो की भी जरुरत थी |

इसके लिए अक्षय कुमार ने  वहाँ जाकर अपना ऑडिशन देना  चाहा | राजेश खन्ना अपने केबिन में मौजूद थे |

Source

अक्षय ने दो तीन घंटे इंतज़ार भी किया, और उसके बाद राजेश खन्ना उठकर चल दिए | अक्षय कुमार का कहना है कि कौन जानता था, कि आगे चलकर वो मेरे ससुर और मैं उनका दामाद बनूँगा |

Featured Image Source

loading...