ये खबर संजय दत्त के उन फैंस के लिए बहुत अच्छी होगी, जो इतने लंबे अरसे से, संजय की वापसी फिर से बड़े परदे पर चाहते है | फरवरी 2016 में खुद को बेगुनाह साबित करने के बाद, जेल से रिहा हुए संजय दत्त को जब निर्देशक गिरीश मालिक ने अपनी ‘टोरबाज़’ की पटकथा सुनाई, तो संजय को बहुत पसंद आई | उन्होंने तुरंत हाँ कर दी | इस फिल्म में संजय सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे | जो युद्ध के बच्चो को उम्मीद की एक किरण देना चाहते है | टोरबाज़ अफगानिस्तान में स्थित है | यह अफगानिस्तान के आत्मघाती बच्चो की कहानी है | जिन्हें इस मान्यता का प्रशिक्षण दिया जाता है कि मरने के बाद जन्नत नसीब होती है |
Source
ये तो हुई एक फिल्म की बात, अब संजय ने फिल्म ‘धमाल’ सीरीज़ के तीसरे भाग ‘टोटल धमाल’ की स्क्रिप्ट सुनी, वो भी उनको बहुत पसंद आयी है | लगता है, अब टोटल धमाल से ही वो अपनी वापसी करेंगे | फिल्म टोटल धमाल में रितेश देशमुख और अरशद वारसी होंगे या नहीं ,ये अभी तय नहीं हो पाया है | इस फिल्म का निर्देशन इन्द्र कुमार करेंगे | वैसे इन्द्र कुमार की पिछली दो फिल्मे ‘सुपर नानी’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाईं थी | इस बार तो इन्द्र भी अपनी सफल वापसी चाहते है, उसके लिए सबकी शुभकामनाये है ही |
Featured Image Source